
Mumbai , 11 सितंबर . Maharashtra वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) की टीम ने टैक्स चोरी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर 19 करोड़ रुपये कर चोरी का आरोप है. जीएसटी की टीम इन दोनों से गहन पूछताछ कर रही है.
जीएसटी विभाग के अधिकारी ने Monday को पत्रकारों को बताया कि विभाग की टीम नीमा वर्ल्ड प्रा. लिमिटेड के निदेशक मुकुंद अर्जुन झा को टैक्स चोरी मामले में दोषी पाया. इसलिए जीएसटी की टीम ने मुकुंद अर्जुन झा को गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह इस मामले में कंपनी के एक अन्य निदेशक संदीप शुक्ला की संलिप्तता का पता चला. जीएसटी की टीम ने इस मामले में संदीप शुक्ला को भी गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों से जीएसटी टीम छानबीन कर रही है.
/राजबहादुर/आकाश
