चूरू . चूरु के नेशनल हाइवे-52 पर आमने-सामने से आ रहे ट्रक और टैंकर के बीच टक्कर हो गई और दोनों में आग लग गई. इस आगजनी में ट्रक में सवार दो लोग जिंदा जल गए. वहीं, दूसरे ट्रक के लोगों की मौत की भी आशंका है. इस भीषण दुर्घटना के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया, जिससे रात को दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो लोगों के जिंदा जल जाने की दुधवाखारा पुलिस (Police) ने पुष्टि की है.
टैंकर में रिफाइंड तेल होने के कारण देखते ही देखते दोनो ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गए. आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टैंकर के कैबिन में मौजूद ड्राइवर और परिचालक को नीचे उतरने का मौका ही नहीं मिला और दोनो कैबिन के अंदर ही जिंदा जल गए. आग लगने के बाद दोनो ट्रकों से हुए धमाके और उठते धुंए को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. दुधवाखारा पुलिस (Police) ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है. प्रारंभिक रूप से हरियाणा (Haryana) के गुहाडा गांव के कतारा सिंह और नपे सिंह के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि 4 घंटे तक लगी भीषण आग के बाद सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. दूसरे ट्रक में पुलिस (Police) को किसी व्यक्ति के अवशेष तक नहीं मिले हैं, पुलिस (Police) ट्रक की डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस हादसे में अन्य लोगों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची दुधवाखारा पुलिस (Police) ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू के प्रयास किये लेकिन ट्रक से धमाके होने के कारण कोई ट्रक के पास तक नहीं जा पाया.
सूचना के बाद सिरसला गांव बस स्टैंड पहुंची चूरू और राजगढ़ की दो दमकलों ने करीब 11 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. इस दौरान एनएच 52 पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं. इसके बाद पुलिस (Police) ने रास्ता डायवर्ट भी किया लेकिन देर रात 1:30 बजे तक जेसीबी, क्रेन आदि साधनों से जले हुए वाहनों के मलबे को हटाकर वाहनों का आवागमन शुरू करवाया जा सका. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.