CRIME

44 मवेशी समेत दो तस्कर गिरफ्तार

44 मवेशी समेत दो गिरफ्तार
44 मवेशी समेत दो गिरफ्तार

Guwahati 17 सितंबर . राज्य में सख्त पशु कानून लागू होने के बावजूद मवेशियों की तस्करी जारी है. इसी कड़ी में जोराबाट Police की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर 44 मवेशियों को लेकर जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है.

Police ने Sunday को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आउट पोस्ट इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान एक ट्रक (एएस-19एसी-1032) को जब्त किया गया. जब्त किए गए ट्रक में अवैध तरीके से 44 मशियों को तेजपुर से बाइहाटा चाराली होते हुए मेघालय के पशु बाजार तक तस्करी की जा रही थी. सभी पशुओं को बड़े ही क्रूर तरीके से लाया जा रहा था. जिसकी वजह से तीन पशुओं की मौत हो गई है.

  लखनऊ में पैसों के लालच में की थी राम प्रसाद की हत्या, दो गिरफ्तार

41 पशु जिंदा अवस्था में बरामद किया गया है. पशु तस्करी मामले में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान अरशद अली और असगर अली के रूप में की गई है गिरफ्तार दोनों पशु तस्कर अभयापुरी के रहने वाले वाले बताए गए हैं. Police इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

  तीन तस्कर गिरफ्तार, हाथी दांत बरामद

/असरार

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds