Jharkhand

पलामू में एनएच 98 पर भिड़े दो ट्रेलर, जाम में फंसीं कई गाड़ियां

हादसे के बाद जैसे तैसे बिखरे वाहन

पलामू, 19 सितंबर . नेशनल हाईवे 98 छतरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाटी में Tuesday की शाम स्टोन चिप्स लदे दो 18 चक्का ट्रेलर आपस में टकरा गए. टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर मारने वाला ट्रेलर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. हालांकि, दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन नेशनल हाईवे पर जाम लग गया है. इसमें दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद छतरपुर, पिपरा और हरिहरगंज की Police मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त टेलर को सड़क से हटकर जाम क्लियर करने का प्रयास कर रही है.

  सभी लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करायें अधिकारी : उपायुक्त

दरअसल, हरिहरगंज के चपरवार इलाके से एक टेलर स्टोन चिप्स लेकर छतरपुर की ओर जा रहा था. सुल्तानी घाटी में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण टेलर मुख्य सड़क पर खड़ा था. इसी क्रम में छतरपुर की ओर से स्टोन चिप्स लेकर जा रहा टेलर घाटी में ढालू जमीन होने के कारण अनियंत्रित हो गया और सड़क पर खड़े टेलर को टक्कर मारकर खुद सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. सड़क पर खड़े टेलर में टक्कर लगने पर वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.

  पर्युषण पर्व का समापन, निकली श्रीजी की शोभायात्रा

/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds