
फिरोजाबाद, 19 सितम्बर . थाना सिरसागंज Police व एसओजी टीम ने Tuesday को गौ तस्करी व Police मुठभेड़ के मुकदमें में वांछित चल रहे 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से अवैध असलाह व कारतूस बरामद हुये हैं.
अपर Police अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक Police टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर थाना सिरसागंज के सोथरा चौराहा एनएच-02 से गौवध एवं Police मुठभेड़ के मुकदमों में वांछित गौतस्कर तौफीक पुत्र फारूख निवासी खाईका थाना हथीन जिला पलवल (Haryana ) व कमालुद्दीन उर्फ काले पुत्र अन्नो निवासी मोहल्ला गोपालपुरा मस्जिद के पास कस्वा व थाना शमशाबाद जिला Agra को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से क्रमशः एक-एक तमंचा 315 बोर व दो-दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं.
एएसपी ने बताया कि Police पूछताछ के दौरान दोनों गौ तस्करों ने गोवंश की तस्करी करने वाले पूरे गैंग का खुलासा किया है. गैंग का मुख्य सरगना चाँद व छोटू Hyderabad (तेलंगाना) है, जो डेयरी की आड़ में गौ तस्करी का गोरखधंधा करते हैं. मुख्य सरगना के नूंह मेवात के गौ तस्करों से तार जुडे़ हैं. गैंग के सदस्यों द्वारा गौवंश को नहर व Railwayलाइन के किनारे भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से सुनसान इलाके मे इकट्ठा कर ट्रकों में बालू बिछाकर गौवंश को लादकर Hyderabad के लिए तस्करी करते हैं.
/कौशल/विद्याकांत
