राजगढ़ . मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना पुलिस (Police) टीम ने होड़ा माता मंदिर के समीप और हाइवे स्थित कड़ेला जोड़ से राजस्थान (Rajasthan)के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से चार-चार ग्राम स्मैक जब्त की. पुलिस (Police) ने मंगलवार (Tuesday) को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है. पकड़े गए आरोपी राजस्थान (Rajasthan)के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस (Police) ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर होड़ा माता मंदिर के समीप बोरदा जोड़ से तूफानसिंह पुत्र मोतीलाल तंवर निवासी मोईकला जिला झालावाड़ राजस्थान (Rajasthan)को पकड़ा और उसके कब्जे से 40 हजार रुपए कीमती चार ग्राम स्मैक जब्त की है. वहीं पुलिस (Police) ने हाइवे-52 स्थित कड़ेला जोड़ से रामप्रसाद (21) पुत्र मदनलाल तंवर निवासी मोईकला झालावाड़ राजस्थान (Rajasthan)को दबोचा और उसके कब्जे से 40 हजार की चार ग्राम स्मैक जब्त की. पुलिस ने बताया कि जब्त स्मैक की कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है. फिलहाल पुलिस (Police) ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है.