Udaipur. जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के बम्बोरा कस्बे में आए दिन चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान है. दो दिन पूर्व जहां एक ही रात में चार बाइकें चुराई व दो घरों के ताले तोडें तो Friday रात को फिर से चोरों ने दो अन्य मकानों के ताले तोड चोरी का प्रयास किया. बताया गया कि दोला सुथार एवं अन्य के मकान के ताले तोड कर अदंर प्रवेश किया और जाग होने से वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. इससे पहले भी पांच मकानों के ताले टूटे थे.
