जाते समय एक पत्र छोड़ गया, जिसमें महिला व उसके पति का नाम लिखा
Udaipur. शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में हनी ट्रेप के चलते एक व्यापारी आधी रात्रि को घर पर छोडक़र चला गया. व्यापारी ने जाते समय एक पत्र छोड़ा है, जिसमें उसने एक सिंगर महिला द्वारा उससे अश्लील बातें करने व ब्लैकमेल कर 25 लाख रूपए मांगने और नहीं देने पर उसका अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार माली कॉलोनी निवासी मोहनलाल नागदा की सविना में नागदा किराणा स्टोर के नाम से किराणा की दुकान है. मोहन नागदा गुरूवार रात्रि को करीब 1 बजे से घर गायब हो गया. सुबह जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने कमरे की तलाशी ली तो एक पत्र मिला, जिसमें व्यापारी ने एक महिला सिंगर तारा मीणा और इसके पति देवीलाल मीणा पर आरोप लगाए है. पत्र में व्यापारी ने लिखा कि यह महिला उसकी दुकान आई थी और उससे मिठी-मिठी बातें कर उधार सामान लेकर गई थी, जिसका दो से तीन दिन में पैसा दिया.
बाद मेें यह महिला उससे फोन पर अश्लील बातें करनी लगी और इनको वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख रूपए मांगे. उसके मना करने पर गुरूवार रात्रि करीब 10 बजे यह महिला अपने पति व कुछ अन्य के साथ उसकी दुकान पर बोलेरों लेकर आई, उसे अपने साथ लेकर गए और पैसों की मांग को लेकर मारपीट की. बाद में रात्रि को करीब 11 बजे उसे छोड़ दिया. व्यापारी घर जाने के बाद एक पत्र लिखकर बिना बताएं चला गया. इधर कुछ व्यापारी सविना थाने भी पहुँचे और वहां पर भी रिपोर्ट दी है. Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
