Udaipur . जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के छिपाला गांव में दो दिन से लापता युवक का शव तालाब से सटे कुएं में मिला. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. Police ने बताया कि देवीलाल पुत्र वक्ता गमेती (25) अपने पशुओं को लेकर कुएं पर पानी पिलाने गया था. जहां पैर फिसलने से वह अंदर गिर गया.
देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी तलाश की. सुबह उसका शव कुंए में तैरता हुआ दिखा. जिस पर गांव के डालचंद गमेती ने गोगुंदा Police को सूचना दी. मौके पर गोगुंदा थाने के एएसआई हेमराज गोस्वामी मय जाप्ता पहुंचे. Police ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. बाद में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
