Udaipur. गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में हाइवे पार कर रही वृद्धा को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. Police ने बताया कि काया फला आमलीघाटी निवासी मानी बाई (61) पत्नी लालसिंह की मौत हो गई. वह हाइवे पार की बस्ती में गई थी. शाम पांच बजे घर लौटते समय हाइवे पार कर रही थी कि ट्रक ने कुचल दिया.
