Udaipur. जिले के परसाद थाना Police ने करीब डेढ माह पहले परसाद कस्बे के मुख्य बाजार की आधा दर्जन ज्वैलर्स की दुकानों के शटर तोड कर नकदी व लाखों का माल चोरी करने के मामले में बडी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि 11 जुलाई की रात नेशनल हाइवे 48 के समीप परसाद कस्बे के मुख्य बाजार में आधा दर्जन ज्वैलरी की दुकानों के ताले व शटर तोडकर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. व्यापारियों की रिपोर्ट पर Police ने गहन अनुसंधान करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी मुकेश चन्द्र के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कल्पेशकुमार, रणजीत कुमार व बंशीलाल के साथ कांस्टेबल राहुल, भरत और साइबर सेल Udaipur से लोकेश रायकवार की टीम ने संदिग्धों पर नजर रखने के साथ गहन अनुसंधान व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर Saturday को पारेई के समीप दो युवको को डिटेन किया . Police ने सुभाष पुत्र शंकरलाल निवासी बनाल और निर्मल पुत्र फतेहलाल मीणा निवासी पारेई को गिरफ्तार किया. उन्होंने वारदात करना कबूल किया. मामले में और भी कई खुलासे होने की संभावना है .
इन दुकानों को बनाया था निशाना: चोरों ने धर्मेन्द्र पुत्र अम्बालाल लोहार की कृष्णा ज्वैलर्स, दिनेश पुत्र मांगी लाल लोहार की त्रिपुरा ज्वैलर्स, मनीष पुत्र जगदीश सोनी की विनायक ज्वैलर्स, नरेश पुत्र मांगीलाल लोहार की त्रिपुरा ज्वैलर्स, सुन्दर लाल पुत्र मोती लाल जैन की कोठारी ज्वैलर्स, दिलीप पुत्र कन्हैयालाल लोहार की नीलम ज्वैलर्स को निशाना बनाते हुए करीब पौेने पांच किलो Silver व नकदी चुरा ले गए थे.
