उदयपुर (Udaipur). एक बार फिर उदयपुर (Udaipur) पुलिस (Police) सुर्खियों में है. दो माह पहले परसाद थाने में युवक के आत्महत्या करने का मामला हुआ था, वहीं अब गोगुन्दा थाने में युवक की मौत होना सामने आया है. उसे लड़की को भगा ले जाने के मामले में हिरासत में लिया गया था. मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. न्यायिक जांच के आदेश हुए हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई होगी.
पुलिस (Police) ने बताया कि देवड़ों का खेड़ा निवासी सुरेंद्र (23) पुत्र उदयसिंह राजपूत की मौत हो गई. पुलिस (Police) हिरासत में गुरुवार (Thursday) शाम को युवक की मौत से एकाएक थाने में हड़कप मच गया. सूचना पर गिर्वा डिप्टी भूपेंद्र सिंह थाने पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उदयपुर (Udaipur) एमबी अस्पताल पहुंचाया है.
युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक से मौत होना सामने आया है, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा. पुलिस (Police) का कहना है कि युवक-युवती को गुरुवार (Thursday) शाम को ही थाने लाया गया था, जबकि सूत्रों के मुताबिक दोनों को सुबह थाने ले आए थे. दोनों को गुजरात (Gujarat) से दस्तयाब करना बताया गया है.
गोगुंदा और परसाद थाने में आरोपी के मौत मामले में कई बातें समान है. दोनों ही आरोपी पर महिला और युवती को भगाने का आरोप था. दोनों अपहृत दस्तयाब हो गई. पूछताछ के लिए आरोपियों को थाने लाया जाता है और बाद में उनकी मौत हो जाती है. परसाद थाने में अर्जुन मीणा ने आत्महत्या की थी. ढेलाई के होलीदरा निवासी एक व्यक्ति ने मृतक अर्जुन मीणा के खिलाफ उसकी पत्नी को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद मीणा को पकड़ थाने लाया गया, जहां उसये बैरक में डाल दिया गया था. बैरक में डालने के दौरान अर्जुन के जूते पहने हुए थे. जिस बैरक में उसे रखा गया थाए वहां दीवार में एक पाइप का टुकड़ा निकला हुआ था. ऐसे में उसने जूते की लेस को पाइप में अटका उसका फंदा बनाया और लटक गया.