UDAIPUR

Udaipur एमबी चिकित्सालय से मरीज नहीं लाने पर कर्मचारी से मारपीट करने पर सिद्धि विनायक हॉस्पिटल संचालक डॉ. गजेन्द्र जोशी गिरफ्तार

Udaipur. शहर Police ने एमबी चिकित्सालय से मरीज नहीं लाने पर अपने ही यहां पर मार्केटिंग के काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट करने में में सिद्धी विनायक हॉस्पीटल के डॉ. गजेन्द्र जोशी को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश किया जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया.

  डांगीवाडा में विकास कार्यों का शुभारंभ, रघुवीर मीणा बोले- अब विकास की चाबी हमारे पास है

एससीएसटी सेल डीएसपी अब्दुल रहमान ने बताया कि हिरणमगरी थाने में सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मचारी हीरालाल मेघवाल ने सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के डॉ. गजेन्द्र जोशी के मामला जर्द करवाया कि वह डॉ. गजेन्द्र जोशी के हॉस्पिटल सिद्धि विनायक में मार्केटिंग का काम करता है. डॉ. गजेन्द्र जोशी ने उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को सिद्धि विनायक हॉस्पिटल लाने के लिए कहा था.

  उदयपुर में बारावफात का अवकाश 28 सितंबर को ही होगा

हीरालाल उस वक्त गया नहीं, जब doctor गजेन्द्र जोशी को इस बात का पता चला तो उन्होंने हीरालाल के साथ मारपीट-गालीगलौज की. इस पर Police ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की. डिप्टी ने प्रकरण की जांच करते हुए सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के डॉ. गजेन्द्र जोशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जमानत पर रिहा कर दिया.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds