Udaipur. शहर Police ने एमबी चिकित्सालय से मरीज नहीं लाने पर अपने ही यहां पर मार्केटिंग के काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट करने में में सिद्धी विनायक हॉस्पीटल के डॉ. गजेन्द्र जोशी को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश किया जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया.
एससीएसटी सेल डीएसपी अब्दुल रहमान ने बताया कि हिरणमगरी थाने में सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मचारी हीरालाल मेघवाल ने सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के डॉ. गजेन्द्र जोशी के मामला जर्द करवाया कि वह डॉ. गजेन्द्र जोशी के हॉस्पिटल सिद्धि विनायक में मार्केटिंग का काम करता है. डॉ. गजेन्द्र जोशी ने उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को सिद्धि विनायक हॉस्पिटल लाने के लिए कहा था.
हीरालाल उस वक्त गया नहीं, जब doctor गजेन्द्र जोशी को इस बात का पता चला तो उन्होंने हीरालाल के साथ मारपीट-गालीगलौज की. इस पर Police ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की. डिप्टी ने प्रकरण की जांच करते हुए सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के डॉ. गजेन्द्र जोशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जमानत पर रिहा कर दिया.
