Udaipur . देलवाड़ा कस्बे में चोरों ने Friday को फिर उत्पात मचाते हुए रातभर लोगों की नींद खराब की. बाइसा बावड़ी क्षेत्र के खटीकवाड़ा, कुम्हारवाड़ा और वैष्णव मोहल्ला में वारदात का प्रयास किया, लेकिन एक मकान पर रस्सी के सहारे चढ़ते समय गिर जाने की आवाज से लोगों की नींद खुल गई और शोर सुनकर चोर मौके से भाग छूटे.
चोरी असफल और हल्ला होने के बाद तीनों मोहल्लों में लोगों ने पूरी रात जागकर बिताई. वार्डपंच प्रभुदास वैष्णव ने बताया कि खटीकवाड़ा में लोकेश सालवी के घर पर रस्सी के सहारे चढ़ते समय रस्सी टूटने से चोर गिर पड़े. लोगों के जागने और हल्ला होने से चोर अंधेरे का फायदा उठा भाग गए. बाद में चोरों ने कस्बे से सटे सोनगरिया गांव में फतहलाल डांगी की मोटरसाइकिल और वार्डपंच ललित यादव के खेत पर स्थित कुएं की मोटर चुरा ली तथा खेत की मेड़ पर उगे चंदन के पेड़ को काट ले गए.
कस्बे में लगातार चोरों की सक्रियता से लोग रात भर जागने को मजबूर है, वहीं बिजासन माता मंदिर क्षेत्र की तरफ रोड़ लाइट नहीं होने से चोरों द्वारा इस मार्ग का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कस्बे में गत तीन अगस्त को भी चोरों ने एक ही रात में सात जगह पर हाथ साफ किया था.
