Maharashtra

सूखाग्रस्त किसानों को नुकसान की भरपाई दे सरकार: उद्धव ठाकरे

सूखाग्रस्त किसानों को नुकसान भरपाई दे सरकार: उद्धव ठाकरे

Mumbai , 8 सितंबर . शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व Chief Minister उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य को तत्काल सूखाग्रस्त किसानों को नुकसान भरपाई देना चाहिए. ठाकरे ने कहा कि State government की ओर से विज्ञापनों पर बड़े पैमाने पर खर्च किया जा रहा है, वहीं पैसे किसानों को तत्काल दिया जाना चाहिए, जिससे उनकी स्थिति सुधर सकें.

उद्धव ठाकरे Friday को अहमदनगर जिले में खेत में जाकर किसानों से मिले और उनसे बातचीत की. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने बताया कि सरकार के पास राजनीतिक दलों को फोड़ने के लिए पैसे हैं, लेकिन किसानों को नुकसान भरपाई देने के लिए पैसे नहीं है. Chief Minister हेलीकाफ्टर से अपने खेत में जाते हैं, लेकिन कभी भी वह किसानों से मिलने नहीं गए. जबकि Maharashtra के कई जिलों में बारिश न होने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज से बारिश शुरु हुई है, जिससे किसानों को पेयजल का भंडारण हो सकता है, लेकिन यहां बारिश न होने से दोबारा बुआई करनी पड़ी और वह भी खेत में सूख गई. इसका पंचनामा अभी तक नहीं किया गया है. फसल बीमा से किसानों की बजाय फसल बीमा कंपनियों को लाभ हो रहा है.

  भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर से अजीत पवार के समर्थक नाराज

उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसानों ने उन्हें बर्बाद हुई फसल दिखाई और बताया कि उन्हें सरकार की ओर से कोई मदद अभी तक नहीं मिली है. ठाकरे ने कहा कि जब वे Chief Minister थे, उस समय विपक्ष में बैठे लोग कहते थे कि मध्य प्रदेश में किसानों को मुफ्त बिजली दी जा रही है. इन लोगों ने उस समय मुफ्त बिजली देने की मांग की थी. अब यह लोग खुद सरकार में हैं और किसानों को बिजली तो नहीं मिल रही है, लेकिन हर माह बिजली का बिल भेजा जा रहा है और वसूली की जा रही है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को कम से कम अपनी मांग का विचार करना चाहिए.

  नासिक: कार-कंटेनर की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत

उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसान परेशान हैं और मंत्री, संरक्षक मंत्री व Chief Minister सिर्फ विज्ञापनों में दिखते हैं. सरकार को किसानों की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds