उदयपुर (Udaipur). जिला परिषद सभागार में राज्य सरकार (State government) के दो वर्ष पूर्ण होन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार (State government) की दो वर्षीय उपलब्धियों पर जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित करवाई गई 36 पृष्ठों की बहुरंगी जिला दर्शन पुस्तिका का का विमोचन किया. इस दौरान प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा, कलक्टर चेतन देवड़ा, एसपी कैलाश विश्नोई व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि इस पुस्तिका में जिले के सभी विभागों की प्रगति के साथ उदयपुर (Udaipur) जिले में हुए नवाचारों एवं कार्यों का समावेश किया गया है. प्रभारी मंत्री ने पुस्तिका प्रकाशन के लिए इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई दी.
प्रभारी मंत्री ने की जनसुनवाई
बैठक से पूर्व जिला प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान परिवादियों ने पेयजल आूपर्ति, बिजली, शहर में सड़कों की स्थिति, अतिक्रमण आदि समस्याएं प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी. प्रभारी मंत्री ने मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर स्थानीय पार्षदगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने मंत्री खाचरियावास का स्वागत किया.