
New Delhi, 28 अगस्त . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वामपंथियों द्वारा अभाविप के पोस्टर हटाने और क्षतिग्रस्त करने के प्रयास को दुर्भाग्यपूर्ण एवं वामपंथ का निहित कलुषित चरित्र बताया है.
बीती देर रात वामपंथी विचारधारा के छात्रों ने विश्वविद्यालय में अभाविप के पोस्टर हटाए और वॉल पेंटिंग्स को क्षतिग्रस्त किया था.
अभाविप कार्यकर्ताओं ने इस घटना का कड़ा विरोध किया और वामपंथी छात्रों को ऐसा न करते हुए सकारात्मक विषयों के साथ student हितों पर चर्चा करने की अपील की है.
अभाविप के अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने कहा कि यह वामपंथियों की मानसिकता है कि वे किसी भी विचारधारा को सहन नहीं कर सकते, जो उनकी विचारधारा के विपरीत है. उन्होंने कहा कि वामपंथी student हमेशा अभाविप के विचारों और कार्यों का विरोध करते हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. यह स्वतंत्र विचार के मानवाधिकारों का उल्लंघन है.
