Uttar Pradesh

साइबर सिक्योरिटी के ‘हाइब्रिड मोड’ से लैस होंगे उप्र परिवहन निगम के कर्मचारी

साइबर सिक्योरिटी के ‘हाइब्रिड मोड’ से लैस होंगे उप्र परिवहन निगम के कर्मचारी

Lucknow, 19 सितम्बर . स टिकटिंग प्रणाली को हैकर्स और साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए Uttar Pradesh राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए दो दिन की हाइब्रिड मोड आधारित साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. 21 से 22 सितंबर के बीच यूपीएसआरटीसी के मुख्यालय में इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसे यूपीडेस्को की कार्यदायी संस्था मेसर्स इनोवेडर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पूर्ण किया जाएगा.

  डिप्टी सीएमओ ने मारा छापा,एक क्लीनिक सील दूसरे को नोटिस

साइबर सिक्योरिटी की दिशा में अहम कड़ी होगी कार्यशाला

कार्यशाला कई मायनों में महत्वपूर्ण है. उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष अप्रैल में एक विदेशी साइबर हैकर द्वारा यूपीएसआरटीसी की साइट को निशाना बनाकर कई लोगों की जानकारियां हैक कर ली गई थीं. ऐसे में, ये सारी दिक्कतें आगे से न हों और कैसे वक्त रहते कर्मचारी व अधिकारीगण इस समस्या का निस्तारण कर सकते हैं, इन सभी बातों को कार्यशाला के माध्यम से दर्शाया जाएगा. इसमें वह तकनीकें भी प्रमुख हैं जिनके जरिए कर्मचारियों को यह सिखाया जाएगा कि साइबर हैक प्रिवेंशन और डाटा रिट्रीव करने के लिए किन प्रक्रियाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  जल जीवन मिशन के स्टाल पर पहुंचे मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति ने भी हर घर जल स्टाल को निहारा

यूं तो इस कार्यशाला का आयोजन Uttar Pradesh राज्य सड़क परिवहन निगम के सभागार में 21 व 22 सितंबर के मध्य दो दिन के लिए होने जा रहा है, मगर इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकेंगे. साइबर सिक्योरिटी के इतर इस कार्यशाला में टिकटिंग प्रणाली के अंतर्गत सभी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर एप्लीकेशन व ऑनलाइन पोर्टल्स के संचालन की भी जानकारी दी जाएगी.

  एडीजी, आईजी ने श्रीराधा जन्मोत्सव मेला की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

/पीएन द्विवेदी/आकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds