जेईई मेन 2021 में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं को कास्ट सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य किया गया है. एनटीए ने कहा है कि जो भी छात्र (student) आरक्षण के दायरे में आते हैं उन्हें ओरिजिनल कास्ट सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है. अगर छात्र (student) के पास अभी कास्ट सर्टिफिकेट नहीं है तो उन्हें अंडरटेकिंग देना होगा. अंडरटेकिंग का फॉर्मेट भी एनटीए ने उपलब्ध कराया है. छात्रों को जारी किए गए फार्मेट को भरकर मई के अंतिम सप्ताह तक हर हाल में जमा करना होगा. एनटीए ने कहा कि आरक्षण के नियम का छात्र (student) सही तरीके से फायदा उठा सकें, इस कारण पहली बार कास्ट सर्टिफिकेट को आवेदन के वक्त ही अपलोड कराया जा रहा है. जेईई मेन के लिए 16 जनवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे.
Rajasthan news