Uttar Pradesh

प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामा

प्रतीकात्मक फोटो 

फिरोजाबाद, 19 सितम्बर . प्रसव के दौरान Tuesday को निजी चिकित्सालय में एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. Police ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सिरसागंज के गांव जरैला निवासी मिथलेश (23) पत्नी नीलेश को परिजन प्रसव पीड़ा से परेशान होने पर हाईवे स्थित एक निजी चिकित्सालय में लेकर आये. यहां पर महिला को अस्पताल में भर्ती कर उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत खराब हो गई. थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई तो अस्पताल स्टॉफ भाग खड़े हुए. घटना के बाद परिजन शव को लेकर सिरसागंज अपने गांव पहुंचे, जबकि नवजात शिशु को Agra एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने घटना की सूचना थाना Police को दी. सूचना पर पहुंची सिरसागंज Police ने मृतका के पिता की तहरीर पर शिकोहाबाद हाईवे स्थित श्यामा अस्पताल के प्रबंधन खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

  मथुरा आने से पूर्व मुख्यमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला के पोस्टर का किया विमोचन

सिरसागंज प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि उपचार के दौरान लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हो गई है. अस्पताल संचालक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

/कौशल /दिलीप

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds