RAJASTHAN

डीग के 13 विद्यालयों में पढ़ाया जाएगा उर्दू साहित्य

डीग के तेरह विद्यालयों में पढ़ाया जाएगा उर्दू साहित्य

jaipur, 19 सितंबर . अब डीग जिले के 13 राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थी उर्दू साहित्य विषय में भी पढ़ाई कर सकेंगे. Chief Minister Ashok Gehlot ने विद्यालयों में ऐच्छिक विषय के रूप में उर्दू साहित्य प्रारम्भ किए जाने के प्रस्ताव मंजूरी दी है.

गहलोत की स्वीकृति से प्रत्येक विद्यालय के लिए स्कूल व्याख्याता का एक-एक पद (कुल 13 पद) सृजित किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि Chief Minister द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी.

  वरिष्ठ आईएएस वीनू गुप्ता बनीं रेरा की चेयरपर्सन

निर्णय के अनुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भंडारा, कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, ओलंदा, कामां, रा.उ.मा.वि. उदाका, कामां, रा.उ.मा.वि. ऊंचेडा, कामां, रा.उ.मा.वि. कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नौगांवा, कामां, बाबूनाथ स्वामी रा.उ.मा.वि., जुरहरा, कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, लेवडा, कामां, रा.उ.मा.वि., जोतरूहला, रा.उ.मा.वि., कथोल पहाड़ी, रा.उ.मा.वि., पापडा पहाड़ी, रा.उ.मा.वि., सोमका पहाड़ी और रा.उ.मा.वि., भौंरी पहाड़ी में उर्दू साहित्य विषय शुरू होगा.

  आपके जीएसटी से निर्धन छात्र को शिक्षा मिल रही है- पीयूष गोयल

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds