अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ के शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया (Media) पर फोटो शेयर कर यह जानकारी दी. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि “शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा. इंस्पेक्टर अविनाश की सेट पर पहले शेड्यूल का आखिरी दिन. जब मुझे ये रोल मिला तो मैं बहुत एक्साइटेड हुई और इसे निबंध करने के लिए मैने बहुत होमवर्क किया. मैं इस अविश्वसनीय चालक दल को मिस करुगी, जिनके साथ पिछले कुछ हफ्तों समय बिताया.” इस सीरीज को नीरज पाठक द्वारा निर्देशित किया गया है. यह सीरीज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराध के खिलाफ पुलिस (Police) अधिकारी अविनाश मिश्रा और उनके युद्ध की सच्ची कहानी पर आधारित है. इंस्पेक्टर अविनाश को रणदीप हुड्डा द्वारा चित्रित किया जाएगा, जबकि उर्वशी रणदीप की पत्नी पूनम मिश्रा की भूमिका में हैं.
उर्वशी ने ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ का पहला शूटिंग शेड्यूल किया पूरा
Please share this news