
Jodhpur , 19 सितम्बर . विघ्नहर्ता गणपति महाराज का जन्मोत्सव यानि की गणेश चतुर्थी पर्व सूर्यनगरी में Tuesday को धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों के साथ घरों में भी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई. मंदिरों में स्थापित गजानन को विभिन्न तरह की रत्नजडि़त पोशाक और सोने-Silver के मुकुट धारण करवाए गए. गणेश मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. यहां दिनभर श्रद्धालुओं की दर्शनों के लिए भीड़ लगी रही.
शहर के प्रमुख गणेश मंदिर रातानाडा स्थित गणेश टेकरी, सोजती गेट स्थित गणेश मंदिर, इश्किया गजानंदजी मंदिर के साथ ही शहर के सभी गणेश मंदिरों पर गणेश चतुर्थी पर दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही विभिन्न कॉलोनियों, मौहल्लों और व्यापारिक क्षेत्रों में शुभ मुहूत्र्त में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई जिनका अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन होगा. उत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह आकर्षक पांडाल सजाए गए है. रातानाडा स्थित गजानन मंदिर में आज से नौ दिन तक चलने वाले महोत्सव की शुरुआत हो गई. चतुर्थी के दिन आज भगवान गजानन का पांच नई पोशाक और गहनों के साथ श्रृंगार किया गया. मंदिर में आज सुबह भगवान गणेश की महाआरती हुई. महोत्सव का आगाज ध्वजारोहण के साथ किया गया. इसमें भगवान गजानन का विशेष श्रृंगार के साथ 51 हजार सूखे मेवे से बने लड्डुओं का भोग लगाया गया. प्रगट गजानंद महाराज मंदिर में गणेश चतुर्थी पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने लग गई. यहां भगवान गणेश और रिद्धि-सिद्धि का विशेष श्रृंगार किया गया. मंदिर परिसर में आकर्षक रोशनी की गई. सुबह संतों के सान्निध्य में आरती हुई. इसके बाद शुभ मुहूत्र्त में मंदिर पर ध्वजारोहण किया.
यहां हुए धार्मिक कार्यक्रम
सोजती गेट गढ़ लंबोदर गणेश मंदिर व जूनी धान मंडी स्थित गुरु गणपति मंदिर में भी विशेष धार्मिक आयोजन किए गए. इसके अलावा भीतरी शहर में जूनी मंडी स्थित इश्किया गजानंद मंदिर, सिद्धि विनायक मंदिर, जूनाखेड़ापति हनुमान मंदिर में भी दिनभर भीड़ रही. विद्याशाला चांदपोल के पास सिद्धेश्वर गणेश मंदिर में विशेष सजावट की गई. गणेश महोत्सव समिति गणेश मंदिर गणेश चौराहा प्रताप नगर की ओर से गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
गोल बिल्डिंग चौराहा पर विराजे सिद्धि विनायक
अष्टधातू निर्मित 51 किलो वजनी गणेश प्रतिमा की स्थापना Tuesday को गणेश चतुर्थी पर्व पर उमंग व उल्लास के साथ गोल बिल्डिंग चौराहा पर की गई. बड़ा रामद्वारा सूरसागर के संत कल्याणदास महाराज ने प्रतिमा की स्थापना की.
अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले इस गणेश उत्सव पर गणेश प्रतिमा की स्थापना से पूर्व खेमे का कुआं से प्रतिमा को जुलूस के रूप में गोल बिल्डिंग चौराहा पर लाया गया. इसके बाद विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित की गई. गणेश महोत्सव समिति के प्रवक्ता अरूण माथुर ने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे.
मूर्तियां खरीदने में उत्साह
गणेश महोत्सव को लेकर आज लोगों में जोरदार उत्साह दिखाई दिया. गणेश चतुर्थी पर मंगल मूर्ति की मूर्तियां घरों और मंदिरों में स्थापित करने के लिए शहर की सडक़ों और दुकानों पर भक्तों की भीड़ दिखाई दी. शहर के विभिन्न चौराहों व मुख्य सडक़ों पर बैठे कारीगरों से लोगों ने विघ्न विनायक की मूर्तियां खरीदी. गणेश भक्त जयकारे लगाते हुए अपने सिरों पर मूर्तियां रखकर ले गए.
उच्छिष्ट गणपति के मंदिर में उमड़ी दर्शनों के लिए भीड़
किला रोड सिंघोडियों की बारी के पास महादेव अमरनाथ एवं नवग्रह मन्दिर के प्रांगण में स्थित उच्छिष्ट गणपति का मंदिर आज शाम खुला. यह गणेश चतुर्थी पर साल में एक बार ही दर्शनार्थियों के लिए खोला जाता है. मंदिर में उच्छिष्ट गणपति की मूर्ति स्थापित है जिसके दर्शन पट साल में केवल एक दिन भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी गणेश चतुर्थी को सूर्यास्त पश्चात् ही खोले जाते है और दूसरे दिन सुबह पट बंद कर दिए जाते है. दावा किया जाता है कि भगवान गणेश की 52 मुद्राओं में से एक आठवीं मुद्रा के दर्शन यहीं पर होते हैं. दरअसल मंदिर 50 साल पुराना है.
/ईश्वर
