UDAIPUR

20 दिन से खड़ी वंदेभारत ट्रेन, ग्रीन सिग्नल का इंतजार; उदयपुर-जयपुर के बीच चलेगी ट्रेन

Udaipur . राज्य की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो सप्ताह से अधिक समय से शहर के स्टेशन पर है. इस ट्रेन को रेल मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार है. 11 अगस्त को Udaipur पहुंची इस ट्रेन का ट्रायल भी हुआ था.

कई सुझाव आ रहे हैं कि यह ट्रेन 20 दिनों तक स्टेशन पर रहेगी. Udaipur और jaipur के बीच निर्धारित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस 11 अगस्त की दोपहर को Udaipur पहुंची. इस ट्रेन के आने के साथ ही 15 अगस्त को शुरू होने की बातें सामने आईं. 13 अगस्त को Railwayने Udaipur से jaipur तक ट्रायल रन भी किया था.

  राजस्थान में 5 अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकता है चुनाव का ऐलान !

ऐसे में इन बातों को और बल मिला, लेकिन 15 अगस्त को रवाना होने के बाद भी अभी तक ट्रेनों का चलना शुरू नहीं हुआ था. ऐसे में एक बार फिर अटकलें अलग हैं. उनका कहना है कि ट्रेन से सिर्फ प्रधानमंत्री ही उतरेंगे. उनके पास समय नहीं है, इसलिए कामकाज अभी भी रुका हुआ है.

13 अगस्त को Udaipur से चंदेरिया, Bhilwara, Ajmer और किशनगढ़ होते हुए jaipur के दुर्गापुर Railwayस्टेशन तक ट्रेन की टेस्ट ड्राइव हुई. Railwayसूत्रों का कहना है कि इस रूट पर ट्रेन चलेगी, लेकिन कब तक चलेगी, इसके बारे में अधिकारी भी निश्चित तौर पर नहीं बता सकते.

  राजस्थान विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर कटेजा की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट

छह घंटे में पहुंची थी jaipur

Udaipur से jaipur के मध्य हुए ट्रायल रन में यह ट्रेन छह घंटे में jaipur पहुंची थी. अभी चल रही अन्य ट्रेनें 7 से 8 घंटे का समय ले रही है. संचालन शुरू होने के बाद Railwayधीरे-धीरे ट्रेन की स्पीड बढ़ाएगा और यह ट्रेन पांच घंटे में Udaipur से jaipur तक का फासला तय करने लगेगी.

  ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की नई पहल ʿसम्मुख’ की शुरुआत शनिवार को

प्रदेश में इसी वर्ष शुरू हुई दो ट्रेनें

प्रदेश में पहली वंदेभारत ट्रेन 12 अप्रेल 2023 को Ajmer और दिल्ली छावनी के बीच शुरू हुई. वहीं दूसरी ट्रेन 7 जुलाई 2023 को Jodhpur से साबरमती (Gujarat) के लिए शुरू की गई. अब तीसरी ट्रेन Udaipur से jaipur के बीच शुरू करने की तैयारी है.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds