Udaipur . राज्य की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो सप्ताह से अधिक समय से शहर के स्टेशन पर है. इस ट्रेन को रेल मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार है. 11 अगस्त को Udaipur पहुंची इस ट्रेन का ट्रायल भी हुआ था.
कई सुझाव आ रहे हैं कि यह ट्रेन 20 दिनों तक स्टेशन पर रहेगी. Udaipur और jaipur के बीच निर्धारित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस 11 अगस्त की दोपहर को Udaipur पहुंची. इस ट्रेन के आने के साथ ही 15 अगस्त को शुरू होने की बातें सामने आईं. 13 अगस्त को Railwayने Udaipur से jaipur तक ट्रायल रन भी किया था.
ऐसे में इन बातों को और बल मिला, लेकिन 15 अगस्त को रवाना होने के बाद भी अभी तक ट्रेनों का चलना शुरू नहीं हुआ था. ऐसे में एक बार फिर अटकलें अलग हैं. उनका कहना है कि ट्रेन से सिर्फ प्रधानमंत्री ही उतरेंगे. उनके पास समय नहीं है, इसलिए कामकाज अभी भी रुका हुआ है.
13 अगस्त को Udaipur से चंदेरिया, Bhilwara, Ajmer और किशनगढ़ होते हुए jaipur के दुर्गापुर Railwayस्टेशन तक ट्रेन की टेस्ट ड्राइव हुई. Railwayसूत्रों का कहना है कि इस रूट पर ट्रेन चलेगी, लेकिन कब तक चलेगी, इसके बारे में अधिकारी भी निश्चित तौर पर नहीं बता सकते.
छह घंटे में पहुंची थी jaipur
