Jammu & Kashmir

जीडीसी मढ़हीन में गांधी जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित

जीडीसी मढ़हीन में गांधी जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित

कठुआ, 16 सितंबर . गांधी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में सरकारी डिग्री कॉलेज मढ़हीन की एनएसएस इकाई और शारीरिक शिक्षा विभाग ने 12 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक गतिविधियों की श्रृंखला का आयोजन किया.

उत्सव के पहले दिन नशा मुक्त भारत और भ्रष्टाचार मुक्त Jammu कश्मीर पर फिल्म की स्क्रीनिंग की गई. फिल्म दिखाने के बाद छात्रों ने नशाखोरी और भ्रष्टाचार पर अपने विचार साझा किए. गतिविधियों की श्रृंखला के दूसरे दिन कॉलेज परिसर और उसके आसपास सत्य और अहिंसा विषय के तहत उपयुक्त तख्तियों के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में 30 एनएसएस स्वयंसेवकों, खेल छात्रों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया. गतिविधियों की श्रृंखला को जारी रखते हुए उत्सव के तीसरे दिन सत्य और अहिंसा विषय के तहत रील मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रों ने खेल प्रशिक्षक प्रदीप और एनएसएस पीओ डॉ. सोनिका जसरोटिया की मदद से संबंधित विषय पर रील बनाई और उन्हें सोशल Media प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया. गतिविधियों की श्रृंखला के चौथे दिन जीडीसी मढ़हीन के समाजशास्त्र विभाग ने सुरभि (व्याख्याता समाजशास्त्र) और डॉ सोनिका जसरोटिया एनएसएस पीओ द्वारा सत्य और अहिंसा विषय पर संगोष्ठी विचार-विमर्श का आयोजन किया.

  स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए भाजपा ने विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ भारत कार्यक्रम आयोजित किये

इसी क्रम में पांचवें दिन सत्य एवं अहिंसा विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की सभी शृंखलाएँ प्राचार्या डॉ. अनुपमा गुप्ता की देखरेख में आयोजित की गईं. कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्य डॉ. यश पॉल शर्मा, प्रोफेसर दीपक गुप्ता, डॉ. मुनीषा भी उपस्थित थे.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds