ENTERTAINMENT

”वीडी 18” की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन

Bollywood एक्टर वरुण धवन इन दिनों एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ”वीडी 18” की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन ये बात सामने आई है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण धवन घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद वरुण ने सोशल Media के जरिए दी है.

एक्टर वरुण धवन सोशल Media पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि पैर में चोट लगी है. वीडियो में वरुण कहते हैं, ‘वीडी 18’ के सेट पर यह एक कठिन दिन था. क्योंकि मेरे पैर में चोट लगी है. शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई. लेकिन ये चोट लगी कैसे? यही तो मेरी समझ में नहीं आता. लेकिन अब मैं आइस थेरेपी ले रहा हूं. इस वीडियो में वरुण बर्फीले पानी में पैर डालकर बैठे नजर आ रहे हैं.

  जवान के बाद बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा

इस बीच, वरुण की ”वीडी 18” का निर्माण दक्षिणी फिल्म निर्माता कालिस द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी नजर आएंगी. जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज होगी. वरुण धवन पहली बार एटली के साथ काम कर रहे हैं.

  साउथ अभिनेत्री साई पल्लवी ने शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में वरुण की फिल्म ”बवाल” रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वह जान्हवी कपूर के साथ नजर आए थे. लेकिन वरुण-जान्हवी की फिल्म को दर्शकों से अपेक्षित रिस्पॉन्स नहीं मिला.

/ लोकेश चंद्रा/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds