ENTERTAINMENT

नहीं रहे दिग्गज अभिनेता बीरबल खोसला, फिल्म इंडस्ट्री ने दी श्रद्धांजलि

barbil

दिग्गज अभिनेता बीरबल खोसला का बीती शाम Mumbai के धीरूभाई कोकिला बेन अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उन्हें बीरबल के नाम से जाना जाता था. खोसला का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. उनके शव का अंतिम संस्कार Wednesday को किया जाएगा.

फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों समेत कई लोगों ने बीरबल खोसला को श्रद्धांजलि दी. सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने ट्विटर के जरिए बीरबल के निधन पर शोक व्यक्त किया.

  सलमान खान के साथ अर्पिता के घर पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, वीडियो वायरल

1938 में जन्मे बीरबल को पहला बड़ा ब्रेक वी शांताराम की 1967 में जितेंद्र और मुमताज अभिनीत फिल्म ‘बूंद जो बन गई मोती’ में मिला. बीरबल ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. इसमें उनके ज्यादातर रोल कॉमेडी थे. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में भी काम किया.

  लालबाग राजा के दर्शन शाहरुख खान

उन्होंने उपकार, रोटी कपड़ा और मकान और क्रांति समेत मनोज कुमार की कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में एक कैदी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने अनुरोध में एक ड्रग एडिक्ट का किरदार भी निभाया था. इसके अलावा आराधना, मेरा नाम जोकर, बाजीगर, अमर प्रेम, चरस, विश्वनाथ, ‘अखियों के ज़रोखों से, कर्ज, क्रांति, नसीब, याराना, सदमा, बेताब, दिल, बोल राधा बोल, हम हैं राही प्यार के फिल्मों में उन्होंने काम किया. उन्हें आखिरी बार 2022 में ‘10 नहीं 40’ में देखा गया था.

  जाने जान रिव्यू: करीना कपूर ने ओटीटी पर भी दिखाया अपना जलवा

/लोकेश चंद्रा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds