
हादसे में मृत व्यक्ति की जानकारी न देने पर भाजपा नेता ने खोया आपा
अनूपपुर, 19 सितंबर . दो पहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति की पिकअप की टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मृतक का साथी सुधबुध खोकर बैठ गया. उससे भाजपा ग्रामीण युवा मंडल जमुडी के अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने मृतक की जानकारी पूछी, लेकिन वह सदमे में आ जाने के कारण जानकारी नहीं दे पाया. जिससे नाराज होकर भाजपा के नेता ने सरेआम चप्पल से उसकी पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो Tuesday को सोशल Media में वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करतें हैं.
मिली जानकारी अनुसार अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर ग्राम जमुडी में राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर जा रहे दो पहिया वाहन (एमपी 65 जेडए 0230) पर 57 वर्षीय बरनू पिता हिरवा सिंह गोंड निवासी ग्राम पिचरवाहीं थाना राजेंद्रग्राम एक परिचित 60 वर्षीय भोमा सिंह पिता स्व.कानू सिंह के साथ आ रहा था. तभी अनूपपुर की ओर से मुर्गी लादकर ले जा रही पिकअप (एमपी 65 जीए 2211) ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में 60 वर्षीय वृद्ध भोमा सिंह के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे. इसी बीच भाजपा मंडल अध्यक्ष दीक्षित ने बरनू गोंड से उसके मृत साथी की जानकारी मांगी, जिसे वो घबराहट के कारण नहीं दे सका था.
इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि राठौर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, नोटिस जारी किया गया है, दोषी पाये जाने पर संगठनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
इधर, वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह का कहना है कि इस घटना से भाजपा का चाल चरित्र चेहरा उजागर हुआ है. किसी बुजुर्ग के साथ इस तरह से मारपीट जघन्य अपराध है. इस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये. सत्ता के नशे में पार्टी के लोग इस तरह के काम कर रहे हैं.
/ राजेश शुक्ला
