Madhya Pradesh

विदिशा : पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार, 3 बच्चों समेत 4 की मौत

विदिशा. शवों की खोज का काम Monday  देर रात तक चला. 

विदिशा, 19 सितंबर . खेत से लौट रहे एक परिवार की कार बीती रात सड़क किनारे बने करीब 15 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में 3 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे. देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चारों शव और कार को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है.

  हरदा होगा शत-प्रतिशत सिंचित जिला, मुख्यमंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा के हैदरगढ़ में रहने वाले शहजाद खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमरपुर में खेत पर गए थे. शाम को वहां से लौटते वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. कार में शहजाद खान के परिवार के अलावा उनका ड्राइवर सहित कुल 6 लोग सवार थे. घटना की जानकारी लगते ही वहां ग्रामीण एकत्र हो गए और दो लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर Police और गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंच गई. बाद में महिला और दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. काफी देर बार रात करीब साढ़े 11 बजे एक और बच्चे का शव निकाला गया.

  जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा रानी दुर्गावती का भव्य स्मारकः शिवराज

ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में अमरपुर से चक तक सड़क निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए रोड किनारे से मुरम खोदी जा रही है. जिससे वहां खंती (डबरी) बन गई. बरसात होने के कारण इसमें लगभग 15 फीट तक पानी भर गया.

/ राकेश/केशव दुबे

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds