Haryana

कैथल: पाई के ग्रामीणों ने की गैस एजेंसी के सामने नारेबाजी

गैस एजेंसी के बाहर नारेबाजी करते ग्रामीण

आरोप: बीमा के नाम पर कर रहे हैं वूसली

एजेंसी कर्मचारी बोले: ग्राहक लिखकर दे तो नहीं लेंगे बीमा राशि

कैथल, 18 सितंबर . पाई के ग्रामीणों द्वारा उनसे जबदस्ती बीमा के नाम पर पैसे वसूलने को लेकर गैस एजेंसी पाई के सामने नारेबाजी की और चेतावनी दी है कि यदि यह वसूली बंद नहीं की गई तो वे गैस एजेंसी के सामने अनिश्तिकालीन धरना देंगे.

  अपडेट:पलवल हादसे में मृतकों की संख्या हुई चार, मामला दर्ज

ग्रामीण रोहित, काला, तरसेम, विनोद, संजय, नीटू, दीपक, नरेश तथा गुरदेव आदि ने बताया कि कुछ लोग उनके मकानों में जबरदस्ती घुसते हैं. अपने आप को गैस एजेंसी का कर्मचारी बताते हैं. वे कर्मचारी कहते हैं कि उनको गैस एजेंसी द्वारा प्रत्येक घर में पाइप नालियों व रेंगुलेटर चैक करने हंै. यदि वे खराब पाए जाते हैं तो उनकी कीमत लेकर उनको बदल दिया जाएगा. यदि सही पाय गया तो उनसे 236 रुपए बीमे के लिए लिए जाएंगे. ग्रामीणों ने कहा कि बीमा देना गैस एजेंसी का काम है और यह अवैध वसूली गलत है. जो हम होने नहीं देगे. ग्रामीणों का आरोप है कि ये कर्मचारी यह भी धमकी दे रहे हैं कि जो यह राशि नही देंगे तो उनकी सप्लाई बंद कर दी जाएगी. गुस्साए ग्रामीणों ने गैस एजेंसी पहुंचकर कहा कि वे आज सिर्फ गैस एजेंसी को अवगत करवाने के लिए आए हंै. यदि ये बाज नहीं आए तो गैस एजेंसी के सामने जाम लगाकर अनिश्तिकालीन धरना देंगे. उधर साथ ही गैस एजेंसी कर्मचारियों का कहना है कि हमें ग्राहक लिखित में दे तो हम बीमे का पैसा नहीं लेंगे.

  यमुनानगर: नशे ने हरियाणा के युवाओं को बर्बाद किया:आआपा

/ नरेश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds