नई दिल्ली (New Delhi) . पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह के अनुसार मैदान पर बेहद आक्रामक तेवर अपनाने वाले कप्तान विराट कोहली मैदान के बाहर बेहद शांत स्वभाव के हैं. सरनदीप के अनुसार वह किसी भी मामले पर सभी की बात सुनने के बाद ही किसी भी फैसले पर पहुंचते हैं. चयन समिति की बैठक में भी वह विनम्रता से सभी की बात सुनते हैं.
सरनदीप ने कहा, विराट-अनुष्का के घर में कोई नौकर नहीं है. दोनों खुद सभी को खाना परोसते हैं. विराट हमेशा आपके पास बैठते हैं और बातें करते हैं. वह आपके साथ डिनर के लिए बाहर जाते हैं. सभी दूसरे खिलाड़ी उनका बेहद सम्मान करते हैं. वह काफी जमीन से जुड़े और मजबूत इच्छाशक्ति वाले इंसान हैं. इस पूर्व चयनकर्ता ने कहा, मैदान पर अपने प्रदर्शन के कारण लोगों के मन में विराट की जो आक्रामक छवि बनी है वह सही नहीं है. मैदान पर टीम की जिम्मेदारी के कारण उनका आक्रामक होना सही है पर मैदान के बाहर वह ऐसे नहीं हैं.