Chhattisgarh

विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने हरतालिका तीज की माताओं-बहनों को दी बधाई

विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने हरतालिका तीज की माताओं-बहनों को दी बधाई

ॐ नम: शिवाय. ॐ हराय नम:. ॐ महेश्वराय नम:. ॐ शम्भवे नम:. ॐ शूलपाणये नम:. ॐ पिनाकवृषे नम:. ॐ पशुपतये नम:. : डॉ. महंत

Raipur, 17 सितंबर . भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज पर्व पर Chhattisgarh विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी तीजहारिन माता-बहनों को व्रत की सफलता और मनोकामना पूर्ति के लिये बधाई शुभकामनाएं दी है.

डॉ महंत ने कहा कि, Chhattisgarh में हरतालिका तीज का विशेष महत्व है. राज्य में इसे तीजा कहा जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. तीजा के एक दिन पहले ‘करू भात’ खाने की खास परंपरा है. तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं एक दिन पहले करेले की सब्जी और चावल खाती हैं. जिसके बाद कुछ भी नहीं खाती हैं. तीज व्रत के एक दिन पहले करेला इसलिए खाया जाता है, क्योंकि करेला खाने से कम प्यास लगती है. हरतालिका तीज का उपवास महिलाएं निर्जल होकर करती है. इस दिन करेला खाने का दूसरा कारण ये भी है कि मन की शुद्धता के लिए करेले की कड़वाहट जरूरी है, जिससे मन शांत हो जाता है.

  जगदलपुर : पुलिस ने प्रधानमंत्री के सभा में शामिल होने वालों के लिए जारी किए निर्देश

डॉ महंत ने कहा कि हरतालिका तीज सौभाग्यवती महिलाओं का पौराणिक और पारंपरिक व्रत है. इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का मिलन हुआ था. हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है. इस व्रत में अन्न और जल का त्याग किया जाता है. सुहागिन स्त्रियां व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं, व्रत रखकर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं. हरतालिका तीज का व्रत जीवन में ऊर्जा लाता है और नकारात्मक विचारों का नाश करता है.

  बेमेतरा : खिलोरा में हुआ ग्रामीण स्तरीय स्वच्छता अभियान का आयोजन

/ चंद्रनारायण शुक्ल

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds