Jammu & Kashmir

मेरी माटी मेरा देश के तहत शहीदों के घरों का किया दौरा

मेरी माटी मेरा देश के तहत शहीदों के घरों का किया दौरा

जम्मू, 13 सितंबर . Wednesday को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत भाजपा हाईकमान ने 53 डोडा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के मंडल असर और पंचायत चरोटा-बी में की. इस मौके पर मंडल प्रधान असर सागर सिंह, डीडीसी असर रेखा देवी, जेकेयूटीबीजेवाईएम के प्रवक्ता दर्शन कुमार, भाजपाएससी मोर्चा के मंडल प्रधान असर जिया लाल भगत, भाजयुमो डोडा सोशल Media प्रभारी सौरव परिहार, सरपंच चरोटा-बी बंदिश कुमार, भाजयुमो डोडा सचिव राजिंदर कटोच, और अस्सर मंडल के कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

  जीडीसी कठुआ में भव्य समारोह के साथ गांधी जयंती का हुआ समापन

अभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत पंचायत चरोटा-बी और अस्सर के विभिन्न गांवों से मिट्टी एकत्र की गई और उन घरों का भी दौरा किया गया जो देश के लिए अपना जीवन बलिदान करते हैं. गरीबों और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए भाजपा द्वारा शुरू की गई सरकारी योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता कार्यक्रम को भी संबोधित किया गया.

  गांधी और शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के लिए लगाया रक्तदान शिविर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds