Madhya Pradesh

जो आया, वो वापस आया… ये एमपी की माया- मप्र पर्यटन ने लॉन्च किया नया टीवीसी

जो आया, वो वापस आया... ये एमपी की माया- मप्र पर्यटन ने लॉन्च किया नया टीवीसी

एमपी टूरिज्म के यूट्यूब चैनल और सोशल Media हैंडल्स पर देखे टीवीसी

टीवीसी की जुबानी जाने प्रदेश की कहानी

Bhopal , 19 सितंबर . Madhya Pradesh के पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने और देश-विदेश के पर्यटकों को Madhya Pradesh के प्रति आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने नया टीवी कमर्शियल (टीवीसी) लॉन्च किया है. जो आया वो वापस आया, ये एमपी की माया… थीम पर टीवीसी को बहुत ही रचनात्मक तरीके से दर्शाया और सुमधुर संगीत से सजाया गया है.

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने Tuesday को बताया कि, नव-निर्मित टीवीसी में नया प्रयोग करते हुए गोंड पेंटिंग के माध्यम से पर्यटन स्थलों और पात्रों को दर्शाया गया है. इससे जनजातीय कला देश और विदेश में प्रमुखता से प्रचारित होगी. Media क्रिएटिव एजेंसी ओगिलवी एंड मैथर द्वारा निर्मित टीवीसी के निर्देशक पीयूष पांडे है. गायिका कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज दी है और इसमें नुतन माथुर ने अदाकारी की है.

  हरित, औद्योगिक एवं पर्यटन की क्रांति से रीवा में हुई अभूतपूर्व प्रगतिः मंत्री शुक्ल

उन्होंने बताया कि इस टीवीसी को एमपी टूरिज्म के यूट्यूब चैनल पर या लिंक https://youtu.be/J1vMUFASC44?si=NEuV14Clpn5e08gG पर क्लिक करके देखा जा सकता है. यह पर्यटन के सभी सोशल Media हैंडल्स पर भी जारी किया गया है.

टीवीसी एक कहानीकार की कहानी है, जो प्रदेश के पर्यटन स्थलों को संगीतमय कहानी को सुरमयी अंदाज में बताती है. यह टीवीसी दर्शाती है कि एमपी में इतने पर्यटन स्थल है कि इसे देखने के लिए एक जन्म भी कम पड़ेगा. यह कहानी एक लोक गीत के रूप में है, जिसे Madhya Pradesh की गोंड चित्रकला शैली का उपयोग करके चित्रित किया गया है.

  मप्रः मुख्यमंत्री चौहान ने ओंकारेश्वर में संत-जन से भेंट कर प्राप्त किया आशीर्वाद

मप्र पर्यटन विभाग द्वारा अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले टेलीविजन विज्ञापनों के चलते न केवल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीते हैं बल्कि पर्यटकों के मन में राज्य की पर्यटन रूपी सकारात्मक छवि निर्मित करने में भी सफल रहा है. मप्र टूरिज्म के पास प्रतिष्ठित विज्ञापन की एक लंबी विरासत है.

  भाजपा महिला मोर्चा ने किया महिला आरक्षण बिल का स्वागत, मनाया उत्सव

टीवीसी की यात्रा

2006- हिंदुस्तान का दिल देखो, 2008- हिंदुस्तान का दिल देखा, 2010- एमपी अजब है सबसे गजब है, 2013- रंग है मलंग है, 2016- एमपी में दिल हुआ बच्चे सा और 2018- टक-टक.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds