CRIME

पत्नी ने खाया जहर, पति ले गया अस्पताल फिर घर आकर पति ने भी खा लिया जहर

8

बीकानेर, 17 सितंबर . कोटगेट थाना क्षेत्र में पति-पत्नी द्वारा जहर खाने का मामला Sunday को सामने आया है. विवाहिता पूजा रामावत पुत्री विष्णु रामावत की मौत हो गई है. वहीं पूजा का पति जितेंद्र रामावत पुत्र जगदीश पीबीएम के आईसीयू में भर्ती हैं.

कोटगेट थानाधिकारी बृज भूषण के अनुसार घटना बीती रात करीब पौने नौ बजे से पहले की है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि Saturday शाम पूजा अपने पति जितेंद्र के साथ चौतीना कुंआ स्थित अपने पीहर गई थी. जहां दोनों ने भोजन किया. सवा सात बजे पूजा पति जितेंद्र के साथ बागीनाड़ा हनुमान मंदिर, रानी बाजार स्थित अपने ससुराल चली गई. पीहर से आने के बाद पूजा ने जी घबराने की बात कही थी और रूम में चली गई थी. इसके बाद क्या हुआ यह अभी रहस्य है.

  गैंगस्टर रोहित गोदारा के सीकर नेटवर्क की कमर तोड़ी, पचास हजार के ईनामी सहित चार पकड़े

थानाधिकारी के अनुसार पूजा के पिता ने बताया है कि दोनों परिवारों के बीच संबंध अच्छे थे. पूजा व जितेंद्र के बीच भी सबकुछ अच्छा था. 2014 में दोनों की शादी की गई थी. दोनों के एक बेटी है. Police का कहना है कि जितेंद्र के होश में आने पर ही रहस्य से पर्दा उठेगा. चौंकाने वाली बात यह भी है कि Police को कमरे से कोई जहर की बोतल आदि कुछ नहीं मिला है, जबकि Doctors के अनुसार बॉडी में जहर की मात्रा पाई गई है. ऐसे में मामला रहस्यात्मक बना हुआ है.

  पत्नी को पति ने गैर मर्द के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया तो पत्नी ने खाया जहर,मौत

थानाधिकारी बृज भूषण के अनुसार जितेंद्र अस्पताल से घर गया, जहां उसने भी जहर खा लिया. बाद में उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

/राजीव/ईश्वर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds