
झुंझुनू, 19 सितंबर . Haryana के उपChief Minister दुष्यत चौटाला ने कहा है कि उनकी जननायक जनता पार्टी Rajasthan में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. Tuesday को झुंझुनू पहुंचे चौटाला ने राज्य की गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनका 2023 का भरोसा नहीं है और वे सुझाव 2030 के लिए मांग रहे हैं. चौटाला Tuesday को झुंझुनू के अंबेड़कर भवन में जिला स्तरीय नौजवान किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा Rajasthan की जनता बदलाव चाहती है. इसकी नींव रखने का काम जननायक जनता पार्टी करेगी.
चौटाला ने कहा Rajasthan में माइनिंग माफिया इतने पावरफुल हो गए हैं कि सरकार भी हिलने लगी है. गैंगवार में Rajasthan ने यूपी-Bihar को भी पीछे छोड़ दिया है. प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और इस बदलाव में जननायक जनता पार्टी की अहम भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा Rajasthan में 17 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं. कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है. नौजवानों में आक्रोश है.
चौटाला ने कहा Rajasthan की 25 से 30 सीटों पर उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ने का लक्ष्य रखा है. खासकर Haryana राज्य से सटी सीटों पर पार्टी का फोकस है. शेखावाटी क्षेत्र पार्टी के लिए अहम है. चौधरी देवीलाल ने जब देश में बदलाव किया तब भी शेखावाटी के लोगों की अहम भूमिका थी. 70 के दशक में प्रदेश में बदलाव के समय भी यहां के लोगों की अहम भूमिका थी. प्रदेश में बदलाव यहीं से आएगा.
उन्होंने कहा प्रदेश में होने वाले Assembly Elections की तैयारी को लेकर जननायक जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. Sikar से Member of parliament रहे स्व. चौधरी देवीलाल की 110 वीं जयन्ती पर पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी से जोड़ने को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है. Sikar में 25 सितम्बर को चौधरी देवीलाल की 110 वीं जयंती पर बड़ा आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन के बाद उन्होने पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की पुण्यतिथि पर 25 सितंबर को Sikar में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में Sikar पहुंचने का आह्वान किया.
/ रमेश सर्राफ/ईश्वर
