छिंदवाड़ा (Chhindwara) . स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों में आयोजित कराई गई स्पर्धा का परिणाम सोमवार (Monday) को निगम ने जारी कर दिया है. स्पर्धा में वंश और भौमिक प्रथम, पवन और कीर्तन ने दूसरा व आस्था व भूमि ने तीसरा स्थान हासिल किया गया है. नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन की टीम में शामिल सदस्यों ने स्वच्छता को लेकर लोगों को 4 बिन,पर जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही वोट फ ाòर यूअर सिटी एप पर सिटीजन फीडबैक लिया जा रहा है.
इस दौरान लोगों को स्वच्छता शपथ के साथ शहरी स्वच्छता पर सिटीजन बाइट ली गई, स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई तथा विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया है. क्रार्यक्रम में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग से रामवृक्ष यादव, सुनील मालवी, अनिल लोट, महेन्द्र वांघे, नरेन्द्र मालवी, विनोद मंडराह, अखिलेष मालवी तथा अनिल करोसिया भी मौजूद थे.