जयपुर (jaipur) . राजस्थान (Rajasthan)की गहलोत सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहने की घोषणा कर दी है. सीएम गहलोत ने राज्य में कोरोना (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है. हालांकि, इस दौरान टीचर्स को स्कूल आना होगा और ऑनलाइन क्लासेज लेनी होंगी ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो. साथ ही टीचर्स को स्माइल प्रोजेक्ट को लागू करने में मदद करनी होगी. दरअसल, राज्य में यह प्रोजेक्ट 14 अप्रैल को लागू किया गया था. स्माइल प्रोजेक्ट के तहत स्टूडेंट्स और टीचर्स के 20 हजार ग्रुप्स बनाए गए हैं. इसके तहत पहली से 12वीं कक्षा के छात्रों को उनके नंबर पर सुबह 9 बजे वॉट्सऐप ग्रुप पर ई-कंटेंट मिलता है. इसके अलाव सरकारी अध्यापकों को रोजाना पांच स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता को कॉल करना होता है ताकि स्टूडेंट्स को वीडियो देखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
राजस्थान में दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेंगी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां
Rajasthan news