Chhattisgarh

भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा बदलाव : मुख्यमंत्री

ram ji
ram

सीतामढ़ी-हरचौका में श्रीराम वनगमन पर्यटन परिपथ के कार्यों के लोकार्पण

जनकपुर में 100 बिस्तर अस्पताल की घोषणा

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-Bharatpur जिले को दी 359.83 करोड़ के 325 विकास कार्यों की सौगात

Raipur, 19 सितंबर . Chief Minister भूपेश बघेल आज Tuesday को उस पुण्य धरती पर पहुँचे जहाँ से पहली बार वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने माता सीता के साथ छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था. बघेल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-Bharatpur जिले के सीतामढ़ी हरचौका में श्रीराम से जुड़े स्थलों में दर्शन किये और 7 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित राम वनगमन पर्यटन परिपथ के कार्यों का लोकार्पण किया.

Chief Minister ने इस अवसर पर जनकपुर में सौ बिस्तर अस्पताल बनाने की घोषणा भी की. साथ ही उन्होंने केलहरी से हरचौका तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा भी की. इस मौके पर उन्होंने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी Bharatpur जिले को 359 करोड़ 83 लाख के 325 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कर सौगात दी. इनमें 156 करोड़ 47 लाख की लागत के 160 कार्यों का लोकार्पण और 203 करोड़ 36 लाख के 165 कार्यों का भूमिपूजन भी शामिल है.

  संभागस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में जांजगीर-चांपा जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ और Madhya Pradesh की सीमा पर मवई नदी के किनारे सीतामढ़ी-हरचौका में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत 7 करोड़ 45 लाख की लागत से राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास के कार्य कराए गए हैं. Chief Minister ने यहां भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा, रामायण व्याख्या केन्द्र, कैफेटेरिया, सियाराम कुटीर, पर्यटक सूचना केन्द्र, नदी तट एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

Chief Minister ने इस दौरान हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण भी किया. साथ ही विभागीय स्टाल का अवलोकन किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए Chief Minister बघेल ने कहा कि भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में तेजी से बदलाव हो रहा है. भगवान श्रीराम हमारी प्रेरणा रहे हैं. उनके आदर्शों पर चलने के लिए उनकी स्मृतियों को सहेजने के लिए हम श्रीराम वनगमन पर्यटन परिपथ का विकास कर रहे हैं. हमने चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर के परिसर का विकास किया है. यह दुनिया में एकमात्र माता कौशल्या का मंदिर है. शिवरीनारायण, राजिम, रामगढ़, सिहावा में हम भगवान श्रीराम से जुड़े पुण्यस्थलों का लोकार्पण कर चुके हैं.

  कोरबा : जिले में अब तक 924.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई दर्ज

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने भी अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस परिपथ का लोकार्पण गणेश चतुर्थी के मौके पर हो रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम हमारे आदर्श हैं. उनकी स्मृतियों को सहेजने का बहुत अच्छा कार्य Chief Minister भूपेश बघेल कर रहे हैं. इस मौके पर Chief Minister तथा विधानसभा अध्यक्ष को Bharatpur -सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने तीरधनुष भेंट किया. बालीवुड की प्रसिद्ध गायिका तृप्ति शाक्या द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.

  जगदलपुर : टेलीफोन अदालत 28 को, निराकरण हेतु 26 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

इस मौके पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजे महंत डॉ. रामसुंदर दास, पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.

/ गायत्री प्रसाद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds