
रायगढ़ 18 सितंबर . नदी पार करते समय गहरे पानी में चले जाने से Monday को एक महिला की मौत हो गई. मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है. Police ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Police से प्राप्त जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लक्ष्मी नगर सुकवासू पारा निवासी श्याम बाई (40) अपने पति तेजराम यादव के साथ रांझपारा गई हुई थी, वहां से वापसी के दौरान दोनों जब ग्राम पंचायत नकना के पास कोरजा नदी को पार कर रहे थे. इसी बीच श्याम बाई पानी के तेज बहाव की वजह से गहरे पानी की तरफ चली गई, जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद धरमजयगढ़ Police मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में लिया है.
/रघुवीर प्रधान
