
धौलपुर (Dholpur), 26 मई . धौलपुर (Dholpur) जिले में बेखौफ बजरी माफिया लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं. शुक्रवार (Friday) सुबह धौलपुर (Dholpur) जिले के कौलारी थाना इलाके के सखवारा गांव में तेज रफ्तार में जा रहे बजरी माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार दंपती को कुचल दिया. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति जख्मी हुआ है. हादसे के बाद में बजरी माफिया मौके से भाग निकले.
पुलिस (Police) के मुताबिक कैलाश सिंह कुशवाह निवासी मालोनी खुर्द शुक्रवार (Friday) सुबह अपनी पत्नी सुनीता को साथ बाइक से अपनी ससुराल रमगढा जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार दंपती जैसे ही सखबारा गांव पहुंचे, तो मनियां की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में करीब 40 साल की पत्नी सुनीता की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई. हादसे में करीब 42 साल का पति कैलाश जख्मी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
हादसे के बाद में घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. बजरी माफिया के विरुद्ध कार्रवाई के प्रति उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में रोष है. हादसे के बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने भागकर ट्रेक्टर चालक को पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली को लहराते हुए बसई नवाब की तरफ भाग गया. ग्रामीणों ने बताया घटना के तुरंत बाद पुलिस (Police) चौकी सखवारा को भी सूचना दी थी. लेकिन पुलिस (Police) समय रहते नहीं पहुंच सकी और बजरी माफिया फरार होने में कामयाब रहा. उधर, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ग्रामीणों से समझाइश करने का प्रयास कर रहे हैं. थाना प्रभारी मीणा ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बजरी माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
/ प्रदीप