Gujarat

पुर्तगाल में पति की प्रताड़ना की शिकार महिला को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया

जिनल अपने अभिभावक के साथ
जिनल अपने अभिभावक के साथ

-Gujarat सरकार के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी का संवेदनशील फैसला

Surat, 25 अगस्त . पुर्तगाल में पति की प्रताड़ना से पीड़ित Gujarat की महिला को सकुशल स्वदेश लाने में सफलता मिली है. राज्य के गृह राज्य मंत्री के संवेदनशील कदम से तत्काल युवती को वापस लाने के प्रयास शुरू किए गए.

Gujarat के रहने वाले अशोकभाई चौहाण ने राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी से अपनी बेटी जिनलबेन वर्मा को बचाने की गुहार लगाई थी. जिनल अपने पति के साथ पुर्तगाल में रहती थी. आरोप है कि जिनल को उसका पति मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. यह भी बताया गया कि जिनल को उसका पति नजरबंद रखता था. इसके बाद पुत्री ने अपने पिता अशोकभाई से सम्पर्क कर पति से बचाने की गुहार लगाई.

  हेल्दी ग्लोबल कॉम्पटिशन के लिए क्वॉलिटी व गुणवत्ता के मापदंडों में बदलाव लाएं : मुख्यमंत्री

मामले की जानकारी मिलने पर Chief Minister भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने तत्काल केन्द्र सरकार के साथ संवाद शुरू कर दिया. परिणामस्वरूप Gujarat की युवती जिनल को पुर्तगाल से शीघ्र वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

अशोक भाई ने बताया कि उनकी पुत्री जिनल का पासपोर्ट समेत सभी कागजात पति के पास थे. इसके कारण उसका भारत वापस आना संभव नहीं था. गृह राज्य मंत्री संघवी की कोशिश के बाद अप्रवासी Gujaratी विभाग ने पुर्तगाल स्थित भारतीय दूतावास और केन्द्र सरकार के विदेश विभाग से सम्पर्क किया. 14 अगस्त को पुर्तगाल के भारतीय दूतावास से इस पत्र का सकारात्मक जवाब आया. सभी के संयुक्त प्रयास के बाद युवती जिनल सकुशल भारत लौट आई.

  विश्वास और सहकार के बूते 4 लाख का फंड 300 करोड़ का बैंक बना : मुख्यमंत्री

/बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds