CRIME

भिवंडी में महिला का शव मिला, शिनाख्त में जुटी पुलिस

भिवंडी में महिला का शव मिला, शिनाख्त में जुटी Police

Mumbai , 19 सितंबर . Mumbai से सटे भिवंडी शहर में स्थित एक कमरे से Police ने 36 वर्षीय एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. खबर लिखे जाने तक महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है. मामले की छानबीन भिवंडी Police की टीम कर रही है.

Police के अनुसार भिवंडी के कोन इलाके मेंएक घर दुर्गंध आने की खबर मिली थी. इसी सूचना के आधार पर Police ने आज घर का दरवाजा जबरन तोड़ा. इसके बाद घर में महिला का क्षतविक्षत शव Police ने बरामद किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. Police ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक महिला कुछ महीने पहले से एक कमरे में लीव इन रिलेशन में रह रही थी. महिला कीMurder तीन-चार दिन पहले किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. साथ ही महिला के साथ रहने वाला उसका लीव इन पार्टनर भी फरार बताया जा रहा है. इस मामले की गहन छानबीन Police कर रही है.

  संदिग्ध स्थिति में मां और पुत्री का कूंए में मिला शव

/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds