
उधमपुर, 18 सितंबर . उधमपुर से 20 किलोमीटर दूर बड़ोला नामक स्थान पर एक महिला वैष्णो देवी जो 32 वर्ष की थी का शव उसके घर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया. घर वालों ने तुरंत रैंबल Police को सूचना दी. वहीं Police सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर ऊधमपुर जिला अस्पताल में पहुंचाया.
वहीं घर वालों ने आरोप लगाया कि किसी युवक ने इसकी गला घोटकरMurder की है तथा वह अपना मोबाइल वहीं छोड़कर भाग गया. उक्त महिला के तीन बच्चे थे तथा वह युवक उससे जबरदस्ती शादी करना चाहता था. वहीं Police पूरे मामले की जांच कर रही है.
/रमेश
