
New Delhi, 18 सितंबर . दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक महिला का शव उसके ही घर में बिस्तर से नीचे पड़ा हुआ मिला. Police को शक है कि महिला के दूसरे पति ने ही उसकीMurder की है. महिला कीMurder Sunday रात करीब 8 बजे के आस-पास की गई है.Murder के इस मामले में महिला के अवैध संबंधों की बात भी सामने आ रही है, जिसकी वजह से उसके पति और महिला के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. फिलहाल Police नेMurder का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.
Police के मुताबिक Sunday शाम को सूचना मिली थी कि कि एच 201, गली नंबर 17 में एक महिला कीMurder हुई है. जब Police मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि 35 साल की एक महिला का शव बिस्तर से नीचे पड़ा हुआ है. महिला की पहचान द्रौपदी के रूप में की गई है. Police ने कमरे की जांच की तो कमरे में चारों ओर खून के धब्बे थे और महिला के गर्दन पर दुपट्टा लिपटा हुआ था. मृतक महिला की बेटी ने बताया कि उसका सौतेला पिता भी Friday से गायब है.
मृतका की बेटी ने Police को बताया कि उसका सौतेले पिता सुनील और मां के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. सुनील को शक था कि द्रौपदी के किसी अन्य से अवैध संबंध हैं. बेटी ने यह भी बताया कि सुनील ही कमरे का दरवाजा बंद करके Friday को गायब हो गया था. तभी से दरवाजा बंद है. जब मकान मालिक की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो महिला का शव निकला.
Police के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि द्रौपदी की पहली शादी ज्योतिष यादव नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. पहली शादी से महिला को 4 बच्चे हुए थे. तीन बच्चे पहले पति के पास हैं जबकि महिला ने एक बच्ची को अपने पास रखा था. दूसरी शादी उसकी सुनील से हुई थी. वह सुनील के साथ 7 साल से रह रही थी. सुनील और द्रौपदी के यहां कोई संतान नहीं हुई. कुछ दिन पहले ही सुनील को शक हुआ कि महिला के किसी दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध हैं. इसी पर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था.
/ अश्वनी
