

-प्रतिभा जैन Ahmedabad और पिंकी सोनी Vadodaraकी मेयर बनीं
Ahmedabad, 11 सितंबर . Ahmedabad और Vadodaraमहानगर पालिका में Monday को नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. दोनों शहरों में महिला को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. Ahmedabad में प्रतिभा जैन और Vadodaraमें पिंकी सोनी को मेयर बनाया गया है. दोनों जगहों पर मेयर पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होने से उन्हें यह पद दिया गया है. वहीं, Ahmedabad मनपा की स्थाई समिति के अध्यक्ष के तौर पर देवांग दाणी का नाम तय किया गया है. Monday को ही Surat के महापौर और पदाधिकारियों के नाम घोषित होने की संभावना जताई गई है.
Ahmedabad मनपा की नई मेयर प्रतिभा जैन शाहीबाग वार्ड से कॉरपोरेटर हैं. डिप्टी मेयर के रूप में घाटलोडिया वार्ड के कॉरपोरेटर जतीन पटेल की नियुक्ति की घोषणा की गई है. शासक पक्ष नेता भाईपुरा वार्ड के कॉरपोरेटर गौरांग प्रजापति की नियुक्ति हुई है.
Vadodaraमें चिराग बारोट डिप्टी मेयर बने
Vadodaraमहानगर पालिका में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के अध्यक्ष का कार्यकाल 9 सितम्बर को पूरा हो गया था. Monday को यहां नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई है. इसमें मेयर के तौर पर पिंकी सोनी, डिप्टी मेयर के तौर पर चिराग बारोट, स्थाई समिति के अध्यक्ष के तौर पर डॉ शीतल मिस्त्री और शासक पक्ष नेता के तौर पर मनोज पटेल के नाम की घोषणा की गई है.
नो रिपीट थ्योरी लागू
वर्ष 2024 चुनाव से पहले भाजपा ने राज्य में नो रिपीट थ्योरी लागू करने की घोषणा की है. इसके तहत राज्य की 5 महानगर पालिकाओं में मेयर समेत पदाधिकारियों की पूरी नई टीम तैनात करेगी. इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पूर्व में घोषणा की थी. राज्य की सभी 8 महानगर पालिकाओं की सत्ता पर भाजपा काबिज है.
पहली बार सेंस लेने की प्रक्रिया अपनाई
भाजपा ने महानगर पालिकाओं के बाकी के ढाई साल के कार्यकाल के लिए पहली बार सेंस लेने की प्रक्रिया की. इसमें संगठन के कार्यकर्ताओं के पास से दावेदारों के नाम लिए गए. इसके बाद भाजपा ने Ahmedabad और Vadodaraके मेयर और टीम की घोषणा की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने नई टीम में नो रिपीट थ्योरी लागू करने का संकेत पहले ही दे दिए थे. इससे पूर्व भी भाजपा ने नो रिपीट थ्योरी लागू कर विजय रूपाणी की पूरी सरकार बदल दी थी. अब पार्टी शहर की छोटी सरकारों में भी यह नियम लागू करने लगी है.
/ बिनोद
