महिला क्रिकेट : संपदा ने की शानदार गेंदबाजी, लखनऊ को हराकर आगरा पहुंचा फाइनल में

संपदा दीक्षित .

कानपुर (Kanpur) ने वाराणसी (Varanasi) को हराया

लखनऊ (Lucknow), 25 मई . हेमवती नंदन बहुगुणा महिला प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आगरा (Agra) जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने कड़े मुकाबले में सी.ए. लखनऊ (Lucknow) ब्लू को दो रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. इस मैच में आगरा (Agra) की आल राउंडर खिलाड़ी संपदा दीक्षित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र चार रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कानपुर (Kanpur) ने वाराणसी (Varanasi) को हरा दिया.

  चेस इकोसिस्टम में मौजूदा खाली जगह को भर सकती है ग्लोबल चेस लीग- कोनेरू हम्पी

आगरा (Agra) जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर 84 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज संपदा दीक्षित मात्र आठ रन बना सकीं. वहीं पूजा राजपूत ने सर्वाधिक 28 रन का योगदान दिया. अंजली सिंह ने 16 रन का योगदान दिया. सी.ए. लखनऊ (Lucknow) ब्ल्यू की टीम 19वें ओवर में ही 82 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी और आगरा (Agra) की टीम ने दो रन से मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. आगरा (Agra) की गेंदबाज संपदा दीक्षित ने चार ओवर गेंद डाले और मात्र नौ रन देकर चार विकेट झटक लिये. वहीं लखनऊ (Lucknow) की कोमल होरा ने सर्वाधिक 19 रन का योगदान दिया, जबकि प्रियांशी ने 16 रन बनाये.

  पीएसजी गोलकीपर सर्जियो रिको के सिर में लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

दूसरे सेमीफाइनल में कानपुर (Kanpur) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट गवांकर 153 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज बबीता ने सर्वाधिक 53 रन का योगदान दिया. वहीं वाराणसी (Varanasi) की टीम 83 रन ही बना सकी और 70 रन से मैच हार गयी. फाइनल में आगरा (Agra) और कानपुर (Kanpur) के बीच टक्कर होगा.

  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : दौड़ में राजस्थान के प्रदीप और मंगलौर की बसंती ने जीता स्वर्ण

/उपेन्द्र/बृजनंदन/मोहित

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

ग्लोबल शतरंज लीग में शामिल हुए मैग्नस कार्लसन, बोले- कुछ नया करना रोमांचक होगा

दिल्ली, 31 मई . टेक महिंद्रा और फिडे के ज्वाइंट वेंचर ग्लोबल चेस लीग के …