UDAIPUR

एक्मे की निर्माणधीन बिल्डिंग से गिरने से मजदूर की मौत

Udaipur . शहर के सवीना थाना क्षेत्र के ढाकन कोटड़ा इलाके में निर्माणाधीन एक्मे बिल्डिंग से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई.

सवीना थाने के एएसआई जोरावर सिंह के अनुसार Dungarpur निवासी ईश्वर पीठ शंकरलाल दो दिन पहले एसीएमई के सूर्योदय डी ब्लॉक में मजदूरी करने आया था. वह सभी कर्मचारियों के साथ निर्माणाधीन एक्मे बिल्डिंग के ब्लॉक डी में रहता था. कल शाम ब्लॉक डी की चौथी मंजिल से एक मजदूर लिफ्ट के कारण बने गड्ढे में गिर गया, जिससे मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूर्योदय बिल्डिंग के विभिन्न अपार्टमेंट के निवासियों ने सुबह जब कर्मचारी को देखा तो Police को सूचना दी.

  उदयपुर में आज से दिव्यांग क्रिकेट महाकुंभ का आगाज

सूचना मिलते ही सवीना थाना Police मौके पर पहुंची और कर्मचारी को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में हिरासत में लिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के परिजन Dungarpur से Udaipur आये और रिपोर्ट दर्ज करायी. Police ने बाद में मामला दर्ज किया और शव का पोस्टमार्टम शुरू किया. हालांकि, ऊपर से मजदूर गिरा या किसी ने उसे धक्का दिया, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि, मृतक कर्मचारी के परिवार द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds