Jharkhand

पलामू में पीडीएस डीलरों के लिए सीएससी सेवाओं पर आधारित कार्यशाला

संबोधित करते उपायुक्त शशि रंजन

पलामू, 14 सितंबर . एफपीएस ट्रांसफॉर्मेशन एक्टिविटी के तहत Thursday को फेयर प्राइस शॉप पीडीएस डीलर को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन टाउन हाल में किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त शशि रंजन, प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता रवि कुमार एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया.

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य वैसे पीडीएस डीलर जो सीएससी लेने के लिए नामित हुए हैं, उनको सभी सर्विसेस की विस्तृत जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलर्स सीएससी के माध्यम से कई प्रकार के काम कर सकते हैं, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वरोजगार की तरफ एक कदम होगा और आय के स्रोत भी बढ़ेंगे.

  वित्त मंत्री ने लोहरदगा में कृषि उपकरणों का किया वितरण

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पीडीएस डीलरों को आयुष्मान भवः पखवाड़ा एवं इसके अंतर्गत होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही सभी पीडीएस डीलरों को सहिया साथी एवं प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सभी डीलर को सीएससी ऑपरेटर के साथ टैग किया गया है.

  फरार हैं तोरपा के प्रखड प्रमुख, उप प्रमुख को मिला वित्तीय अधिकार

जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने दुकानों में राशन वितरण के साथ सभी कॉमन सर्विस सेंटर की सेवाएं भी लोगों तक पहुंचा सकेंगे. इनमें हर तरह के बिल पेमेंट, पैन एप्लीकेशन, पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना, वोटर आईडी से जुड़ी सर्विस, पीएम किसान, एनपीएस, आयुष्मान भारत योजना, डिजिटल साक्षरता अभियान आदि शामिल होंगे. इसके अलावा Ranchi से आये ट्रेनरों ने भी वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सीएससी की आईडी प्राप्त होने के बाद लॉग इन करने एवं आगे की प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी.

  सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का लें संकल्प: उपायुक्त

इस मौके पर सीएससी मैनेजर नागेंद्र व अरविंद व आपूर्ति कार्यालय के पंकज तिवारी, अंजय पांडेय, अक्षय पांडेय, अशोक सिंह व राजू रंजन उपस्थित रहे.

/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds