Delhi

आपदा और दुर्घटना की रोकथाम को दिल्ली में कार्यशाला का आयोजन

आपदा और दुर्घटना की रोकथाम को दिल्ली में कार्यशाला का आयोजन

New Delhi, 3 सितंबर . आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सेवा देने वाली संस्था सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर (एसबीएफ) ने छात्रों के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां प्रोजेक्टर की मदद से छात्रों को प्रशिक्षित किया गया. New Delhi में आयोजित इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा बड़ी संख्या में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आकस्मिक आपदाओं एवं दुर्घटनाओं के दौरान किये जाने वाले बचाव एवं राहत कार्यों के बारे में जानने का अवसर मिला. इसमें बताया गया कि प्राकृतिक आपदाओं से पहले और बाद में किया जाना चाहिए. आपदा प्रबंधन विषय पर बोलते हुए दिल्ली सिविल डिफेंस के सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न अनुभव साझा करते हुए आपदा से बचाव एवं प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया. इस बीच उन्होंने छात्रों को कुछ टास्क भी दिये जिसे छात्रों ने पूरा किया.

  धर्म को खत्म करने का षडयंत्र रचने वाले खुद खत्म हो जाएंगे: महंत नारायण गिरि महाराज

इस मौके पर सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर फैयाज इकबाल ने कहा कि हमारे देश में दुर्घटनाएं कभी प्राकृतिक आपदाओं के कारण तो कभी मानवीय त्रुटियों के कारण होती रहती हैं. सामान्य तौर पर जानकारी के अभाव के कारण लोगों को जान-माल का भारी नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को आपदा राहत प्रशिक्षण प्राप्त करने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि यह हमारी बड़ी त्रासदी है कि स्नातक और परास्नातक तक पहुंचने के बाद भी student आपदा प्रबंधन की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, जबकि होना यह चाहिए कि छात्रों को प्राथमिक स्तर पर ही इसकी शिक्षा दी जाए. कार्यशाला के समापन पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एसबीएफ की ओर से प्रमाण पत्र भी दिये गये.

  डूसू चुनाव को लेकर कुलपति ने अधिकारियों संग की बैठक

/अब्दुल वाहिद/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds